दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर होगा महंगा, एनएचएआई ने टोल दरों में की बढ़ौतरी, इस दिन से होंगी दरें लागू

News Update Media
0
न्यूज अपडेट्स 
चंडीगढ़, 28 अगस्त : नेशनल हाईवे- 152 पर दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर अब महंगा हो जाएगा. अब वाहन चालकों को अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. इसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा. दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दप्पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बता दे नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी।

दप्पर टोल प्लाजा अधिकारी दीपक अरोड़ा ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अंबाला- चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित दप्पर टोल प्लाजा पर टोल दरें बढ़ा दी हैं. नई दरें 31 अगस्त रात 12 बजे के बाद लागू होंगी. उन्होंने बताया कि पिछली टोल दरों में कार, जीप और वैन के लिए एक तरफ के लिए 5 रुपये, अप- डाउन के लिए 5 रुपये और मासिक पास के लिए 130 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

इसी तरह हल्के वाहनों और मिनी बसों का एक तरफ का किराया 10 रुपये व अप डाउन पर और मासिक पास 225 रुपये जबकि बसों और ट्रकों का एक तरफ का किराया 15 रुपये व अप डाउन पर 25 रुपये और मासिक पास में 455 रुपये बढ़ाए गए हैं. दूसरी तरफ मल्टी व्हीकल (2 एक्सल) की दरों में एक तरफ के लिए 20 रुपये, अप- डाउन के लिए 40 रुपये और मासिक पास में 725 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

अर्थ मूविंग और भारी वाहनों के लिए एक तरफ का किराया 30 रुपये, अप- डाउन का 50 रुपये और मासिक पास का 970 रुपये बढ़ाया गया है. दप्पर स्थित स्थानीय वाहन चालकों (कार, जीप और वैन) के लिए टोल में रुपये की बढ़ोतरी की गई है. बलदेव नगर (अंबाला) से बलटाना (जीरकपुर) तक 36 किमी का क्षेत्र दप्पर टोल प्लाजा के अंतर्गत आता है. आखिरी बार टोल रेट में बढ़ोतरी सितंबर 2022 में होनी थी. इसके बाद, अब इसे बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में लोगों को अपनी जेब अब ढीली करनी पड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top