न्यूज अपडेट्स
सोलन, 27 अगस्त : जनपद के कंडाघाट से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां HRTC बस की चपेट में आने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार HRTC बस (HP 10A-9669) कंडाघाट की तरफ से सोलन जा रही थी और 13 वर्षीय विपिन भी मुर्दघाट से आगे सोलन की तरफ दुकान पर नमकीन लेने जा रहा था।
इसी दौरान विपिन बस के दोनों टायरों की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान विपिन(13), पुत्र वीरपाल कंडाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है।
हादसे के दौरान चालक संजय कुमार बस चला रहा था। बताया जा रहा है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण पेश आया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी आगामी जांच जारी है।