🔴अब शादी करने से इंकार कर रहा है लो.नि.वि. का एक्सियन
न्यूज अपडेट्स
शिमला, 25 अगस्त : शादी का झांसा देकर न केवल महिला का विवाह तुड़वाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और अब लो.नि.वि. में बतौर एक्सियन तैनात एक व्यक्ति विवाह करने से इंकार कर रहा है। शिमला में एक कालेज की महिला असिस्टैंट प्रोफैसर ने लो.नि.वि. के अधिकारी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दायर किया है। पीड़िता व आरोपी दोनों ही शादीशुदा हैं।
महिला पुलिस थाना न्यू शिमला में सहायक प्रोफैसर ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात आरोपी अधिकारी से हुई और उसने कुछ समय बाद यह कहते हुए शादी करने का झांसा दिया कि वह अपने पति से तलाक ले ले और इसके बाद वह उससे शादी कर लेगा। 2020 से लेकर फरवरी 2023 तक आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है।
महिला पुलिस थाना में आरोपी अधिकारी के खिलाफ भा. दं. सं. 376 (2) (एन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले में उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल अभी तक आरोपी अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है।
ए.एस.पी. हैडक्वार्टर सुनील नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता का मैडीकल भी करवाया जा रहा है।