न्यूज अपडेट्स
सुंदरनगर, 12 अगस्त : सुंदरनगर उपमंडल के कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से एचआरटीसी (HRTC) बस हादसे का शिकार हो गई। शनिवार सुबह सुंदरनगर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस (HRTC bus) कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर सड़क धंसने से लुढ़क गई।
सड़क से लुढ़कने के बाद बस 50 फीट नीचे मिट्टी में फंस गई, अन्यथा कोई एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसे के समय बस में चालक-परिचालक सहित 13 सवारियां सवार थीं। जिन्हे मामूली चोटें आई हैं।
5 घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। वही, हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम भी जांच कर रही है।
आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। खराब मौसम के चलते प्रदेश की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। बीते कल चंबा में हुए सड़क हादसे में पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में एक साथ 6 पुलिस जवानों की मौत हो गई।