हिमाचल: कानूनगो और एसडीएम पर भड़के विधायक साहब, रो पड़ी एसडीएम

News Updates Network
0
Himachal: MLA got angry on Kanungo and SDM, SDM cried
एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी

न्यूज अपडेट्स 
सुंदरनगर, 18 अगस्त : जनपद की नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभावितों को तिरपाल न मिलने को लेकर विधायक विनोद कुमार पहले कानूनगो पर भड़के और उसके बाद एसडीएम बल्ह को जाकर जमकर खरी-खोटी सुना डाली। अब यह मामला इतना बढ़ गया है कि एसडीएम और पटवार कानूनगो संघ ने विधायक साहब से सरेआम माफी न मांगने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दे डाली है।

दरअसल, नाचन विधानसभा क्षेत्र के बृखमणी, रिफल और शाली के लोगों को तिरपाल देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन बाद में उन्हें तिरपाल देने से मना कर दिया गया। लोगों ने इसकी शिकायत भाजपा विधायक विनोद कुमार से कर दी। विधायक तुरंत कानूनगो कार्यालय पहुंचे और कानूनगो पर आग बबूला हो उठे। इसके बाद वे पहले तहसील कार्यालय बल्ह और उसके बाद एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर भी जमकर भड़के। 

एसडीएम स्मृतिका नेगी इन दिनों गर्भवती हैं और वे बावजूद इसके प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रही हैं। वो विधायक के रवैये को देखकर रो पड़ी। विधायक विनोद कुमार के पेज पर यह सारा घटनाक्रम लाईव चलता रहा। मीडिया को दिए अपने बयान में विनोद कुमार ने कहा कि अगर लोगों को दो हजार के तिरपाल के लिए इतनी लड़ाई लड़नी पड़े तो फिर अधिकारी और कर्मचारियों को किस बात के लिए बैठाया गया है।       

इस घटना के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। जिस कानूनगो को विधायक साहब ने डांट लगाई वो मंडी जिला पटवार कानूनगो संघ के अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा हैं। इस बात से अब जिला पटवार कानूनगो संघ खफा हो गया है और विधायक को सार्वजनिक माफी मांगने के लिए कहा है। अगर विधायक माफी नहीं मांगते हैं तो फिर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। 

एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने भी विधायक के रवैये पर नाराजगी जताई है और कहा कि प्रशासन इस विपदा की घड़ी में विपरित परिस्थितियों में काम कर रहा है और इस बात को विधायक साहब को समझना चाहिए, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top