🔴शिमला से मंडी की तरफ जा रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
🔴जयराम ठाकुर के चालक की शिकायत पर मामला दर्ज
न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 अगस्त: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीरवार को बिलासपुर में मजदूर नेता ने उनका रास्ता रोककर दुव्यवहार किया। बताया जा रहा है कि किसी पुरानी बात को लेकर पूर्व परिवहन मजदूर नेता शंकर सिंह ठाकुर ने काफिला देखकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री के स्टाफ ने शंकर सिंह को नम्होल पुलिस चौकी पहुंचाया और शिकायत दर्ज करवाई।
वीरवार सायं जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मंडी की तरफ जा रहे थे तो वह व्यासधेनू स्वीट शाप के निकट कुछ समय के लिए रुके। यहां उनके रुकते ही मजदूर नेता शंकर सिंह ठाकुर भी कुछ लोगों के साथ सामने आ गए। इस पर दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर गहमागहमी हो गई और मामला बिगड़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री के स्टाफ ने शंकर सिंह को पुलिस चौकी नम्होल में पहुंचाया।
पुलिस ने जयराम ठाकुर के चालक देवेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में देवेंद्र ने बताया कि शंकर सिंह ठाकुर निवासी गांव सिकरोहा तहसील सदर जिला बिलासपुर ने उनके वाहन का रास्ता रोककर उनकी डयूटी में बाधा डाली। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी।
डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। शंकर सिंह का मेडिकल करवाया जाएगा और पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस विषय पर शंकर ठाकुर से फोन बंद होने के कारण बात नहीं हो पाई है।