Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: चिट्टे की लत ने 21 साल के युवक को बना दिया चोर, सात चोरियों में गहने और नकदी साफ, पढ़ें यह रिपोर्ट

Anil Kashyap
By -
0
Himachal: Chitta's addiction made a 21-year-old youth a thief, jewelry and cash cleared in seven thefts, read this report
सांकेतिक तस्वीर

न्यूज अपडेट्स 
राजधानी शिमला के संजौली क्षेत्र  से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। चिट्टे की लत ने एक 21 साल के युवक को चोर बना दिया। दरसल संजौली में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और एक युवक को गिरफ्तार किया। जब इस आरोपित से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

संजौली इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपित आयूष की उम्र महज 21 साल है। वह शिमला जिला के सेब बाहुल क्षेत्र कोटखाई के टाऊ क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने संजौली क्षेत्र में चार से पांच माह के भीतर सात चोरियां की थीं। 

सातों चोरियों में गहने व नकदी चुराई थी। करीब 19 लाख रुपये की कीमत के गहने ही हैं जो उसने चुराए हैं। सभी गहने उसने संजौली में एक ज्वेलर को बेचे हैं। इसमें नौ लाख के गहनों की रिकवरी हो चुकी है। आरोपित चिट्टे का सेवन करता है। 

पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे के लिए चोरी करता था। पहली चोरी भी उसने नशे के लिए ही की थी। पुलिस ने आरोपित को सीसीटीवी कैमरे की मदद से दबोचा। पुलिस को शक हुआ कि यह गहने किसी ज्वेलर को बेचता था। शहर में कई बड़े ज्वेलरों से पूछताछ की गई। इसके बाद संजौली में ज्वेलरों की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया। ज्वेलर से हुई पूछताछ में उसने बताया कि युवक कई बार यहां पर गहने बेच चुका है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!