हिमाचल: चंडीगढ़- मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर हुआ बंद, पण्डोह डैम के पास बना अस्थाई लिंक भी टूटा

News Updates Network
0
Himachal: Chandigarh- Manali National Highway closed once again, temporary link near Pandoh Dam also broken
पंडोह डैम के पास बना अस्थाई लिंक टूटा

न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 22 अगस्त : बीती शाम से हो रही बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया है। यह नेशनल हाईवे पंडोह डैम के पास बने अस्थाई लिंक पर पहाड़ी से मलबा गिरने व सड़क धंसने के कारण बंद हो गया है। जिस कारण हाईवे के दोनों ओर एक हजार से भी अधिक वाहन जाम में फंस गए।

कुल्लु से मंडी की ओर आ रहे वाहनों की बात करें तो 600 के करीब वाहन कैंची मोड़ के पीछे फंसे हुए है। वहीं मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे 700 के करीब वाहन 4 मील से 9 मील के बीच में फंसे हुए है। बारिश व लगातार मौसम खराब होने के चलते इस मार्ग को खोलना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि अस्थाई लिंक रोड़ बंद होने के कारण कैंची मोड़ से जोगनी माता मंदिर तक सैंकड़ों वाहन फंसे हुए है। इन फंसे हुए वाहनों में से छोटी गाड़ियों को बजौरा वाया कंमाद भेजा जा रहा है। इस वैकल्पिक मार्ग पर सुबह 10 बजे तक कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों को भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि बजौरा-कमांद मार्ग पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड हुआ है। भूस्खलन को हटाने के लिए इस मार्ग को बीच-बीच में बंद रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर भी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में वाहन चालकों से सावधानी से सफर करने की हिदायत दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top