हिमाचल : बसों में लैपटॉप के किराए को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के बीच एचआरटीसी ने जारी किया बयान, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

Anil Kashyap
0
🔴 सामान के किराए को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहें 

🔴 यात्री के साथ दो लैपटॉप मुफ्त, नहीं लगेगा किराया 

न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 22 अगस्त : बिना यात्री समान ले जाने का फैसला हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन ने लिया है यह फैसला पहली बार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है। जिससे यात्रियों के कीमती समय की भी बचत होगी। इसी बीच लैपटॉप के किराए को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्टें वायरल की जा रही थी। उन पोस्टों में लिखा है की एचआरटीसी की बसों लैपटॉप का किराया लगेगा। 

आपको बता दें आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने परिचालक द्वारा यात्री के बिना सामान ले जाने के आदेश पारित किए हैं। यात्री के बिना सामान ले जाने की दरें यात्री के साथ सामान ले जाने से अलग है। इससे पहले एचआरटीसी ने परिचालक को यात्री के बिना सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी ।

इसी बीच कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में यह भ्रामक जानकारी दी जा रही हैं कि यात्री को लेपटॉप का भी किराया देना पड़ेगा। इस सन्दर्भ में एचआरटीसी ने यह स्पष्ट किया है कि यात्री के साथ दो लेपटॉप ले जाने का कोई भी किराया नहीं देना पड़ेगा। यात्री के पास दो से ज्यादा लेपटॉप होने पर ही दो से अधिक लेपटॉपों पर यात्री किराये का चौथा हिस्सा अतिरिक्त प्रति लेपटॉप किराया लगेगा।

इसके अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस अड्डों से बस अड्डों तक पत्र / दस्तावेज / पार्सल ले जाने के आदेश दरों सहित पारित किए है। अब जिस बस अड्डे से दूसरे बस अड्डे तक जहाँ पर अड्डा प्रभारी बैठते है उनके माध्यम से पत्र / दस्तावेज़ / पार्सल भेजे जा सकते हैं। आम जनता को अब सामान भेजने में बहुत लाभ एवम् अन्य माध्यमों की अपेक्षा समय की बचत होगी ।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top