Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: तीन जिलों में पर्यटक पुलिस थाने स्थापित करने को मंजूरी, विभिन्न रैंक के भरें जाएंगे 48 पद

Anil Kashyap
By -
0
Himachal: Approval to establish tourist police stations in three districts, 48 ​​posts of various ranks will be filled.
DGP संजय कुंडू 

प्रदेश सरकार ने किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में तीन यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ विभिन्न रैंकों के अतिरिक्त 48 पदों के सृजन के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। प्रत्येक पुलिस स्टेशन के लिए 16 पुलिस कर्मी तैनात होंगे। इन नए यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों की स्थापना से राजमार्ग पर दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित होगी और सड़क सुरक्षा में सुधार होगा।

इसी प्रकार, इन नव निर्मित यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों में दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात के सुचारू संचालन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के समन्वय से उन्नत तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।इसके आलावा इन तीन पुलिस स्टेशनों को राज्य सरकार के सड़क सुरक्षा कोष से उपकरणों के लिए 3.5 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है।

समस्त पुलिस विभाग की ओर से डीजीपी संजय कुंडू ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त और किरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नव निर्मित तीन नए यातायात-सह-पर्यटक पुलिस स्टेशनों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 48 पदों (प्रत्येक में 16 पद) के निर्माण और दाखिल करने के लिए सरकार की मंजूरी से अवगत कराना। 

सभी पूर्ण होने के बाद इन पदों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के प्रावधान के अनुसार भरा जाएगा। ट्रैफिक कम पुलिस थाना नेरचौक, जिला मंडी, ट्रैफिक कम पुलिस थाना बघेड़ जिला बिलासपुर और ट्रैफिक कम पुलिस थाना भुंतर में सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित प्रत्येक थाना में 16 कुल 48 पद भरे जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!