हिमाचल: सिक्योरिटी गार्ड के भरे जाएंगे 89 पद, यहां जानिए कितनी मिलेगी सैलरी, यह मिलेंगी सुविधाएं, ऐसे करें आवेदन

News Updates Network
0
जी.ई.एस प्राइवेट लिमिटेड सिक्योरिटी कंपनी ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए (89) पदों को भरने के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, इंश्योरेंस एडवाइजर ,सेल्स एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर, सेल्स एडवाइजर, कस्टमर एडवाइजर, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे। आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक होनी चाहिए। 

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, फोन नंबर सहित कंपनी की Gmail आईडी: jsfkangra@gmail.com अपना आवेदन निर्धारित तिथि 20 अगस्त 2023 तक भेज सकते हैं। कंपनी द्वारा उम्मीदवारों की  चयनित प्रक्रिया लिखित परीक्षा, एवं इंटरव्यू के आधार पर ही नियुक्तियां दी जाएगी।  जबकि सिक्योरिटी गार्ड की ऊंचाई 5 फिट 6 इंच, वजन 55 किलोग्राम,  सीना 31* 32 इंच एवं मेडिकल फिट  होना अनिवार्य है। जबकि एक्स सर्विसमैन कोटे से सेवानिवृत्त उम्मीदवारों को सिक्योरिटी सुपरवाइजर में प्राथमिकता दी जाएगी सेल्स के अनुभव उम्मीदवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।  

सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सिलेक्ट किए गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान (कॉस्ट टू कंपनी) 12000 से लेकर 26700 ,(कॉस्ट टू कंपनी) के आधार पर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जीपीएफ, ईपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, ओवरटाइम, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, कंपनी की कैंटीन सुविधा भी मिलेगी. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट, एमबीए, बीबीए होना अनिवार्य है। कंपनी द्वारा परीक्षा एवं इंटरव्यू की दिनांक अभ्यर्थियों को दूरभाष माध्यम द्वारा बता दी जाएगी। 

कंपनी द्वारा सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में स्थाई तौर पर नियुक्तियां दी जाएगी। कंपनी द्वारा सभी सेलेक्ट किए गए अभ्यर्थियों को सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जॉइनिंग देनी होगी। कंपनी द्वारा जो उम्मीदवार विभिन्न पदों हेतु सेलेक्ट किए जाएंगे उन्हें नियुक्ति पत्र उम्मीदवार के  डाक पते के ऊपर भेज दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कंपनी के मोबाइल नंबर 9317732752 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top