न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 04 अगस्त: श्री नयनादेवी जी की ग्राम पंचायत सलोआ के गांव डडोह भटेड में मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र रामदास वीरवार सुबह जब अपना मोबाइल चार्जिंग पर लगाने लगा तो करंट लग गया। नया मकान बनवाया था, लेकिन अभी तैयारी होनी बाकी थी, इस कारण बिजली की उचित फिटिंग नहीं हुई थी। गत दिन बारिश होने के कारण दीवार में करंट आ गया था।
विजय के परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घवांडल ले गए जहां से उसे रेफर कर दिया गया। श्रीआनंदपुर साहिब अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुष्टि डीएसपी श्री नयनादेवी विक्रांत बोंसरा ने की है।