न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर (स्वारघाट), 01 अगस्त : नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के पास आमने सामने से आ रहे दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिस कारण दोनों ट्रक चालक बुरी तरह से गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे के करीब ट्रक जो स्वारघाट से किरतपुर की तरफ जा रहा था जिसे ट्रक चालक शरीफ मुहम्मद निवासी साई डाकघर लुनस जिला सोलन चला रहा था। जब यह ट्रक स्वारघाट पैट्रोल पम्प से कुछ आगे उतराई में जा रहा था तो ट्रक चालक शरीफ मुहम्म्द का अचानक ट्रक से नियंत्रण खो गया और यह ट्रक दूसरी तरफ सामने से आ रहे ट्रक के साथ टकरा गया। जिस कारण ट्रक चालक सतनाम सिंह निवासी गांव सजमौर डाकघर गंगूवाल जिला रूपनगर पंजाब भी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
इस सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रकों की टक्कर इतनी जोर से हुई कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए। जिसने भी यह सड़क दुर्घटना देखी उसने दातों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गए कि आखिर इन दोनों ट्रकों में सवार ट्रक चालक कैसे बच पाए होंगें।
दोनों ट्रक चालकों को स्थानीय लोगों और स्वारघाट थाना के पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वारघाट के बाद एफआरयू अस्पताल नालागढ़ उपचार के लिए भेज दिया है।