न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 अगस्त (अनिल कश्यप) : पिछले कल बिलासपुर जिला के नमहोल में जयराम ठाकुर ने शंकर सिंह ठाकुर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूर्व कर्मचारी नेता शंकर सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।
जयराम ठाकुर के चालक ने दर्ज करवाया था मामला
आपको बता दें वीरवार सायं जब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से मंडी की तरफ जा रहे थे तो वह व्यासधेनू स्वीट शाप के निकट कुछ समय के लिए रुके। यहां उनके रुकते ही मजदूर नेता शंकर सिंह ठाकुर भी कुछ लोगों के साथ सामने आ गए। इस पर दोनों के बीच किसी पुरानी बात को लेकर गहमागहमी हो गई और मामला बिगड़ता देख पूर्व मुख्यमंत्री के स्टाफ ने शंकर सिंह को पुलिस चौकी नम्होल में पहुंचाया।
पुलिस ने जयराम ठाकुर के चालक देवेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में देवेंद्र ने बताया कि शंकर सिंह ठाकुर निवासी गांव सिकरोहा तहसील सदर जिला बिलासपुर ने उनके वाहन का रास्ता रोककर उनकी डयूटी में बाधा डाली। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां दी।
शंकर सिंह ठाकुर बोले - जयराम ठाकुर ने मारने के लिए पीएसओ को दिए आदेश
शंकर सिंह ठाकुर ने प्रेसवार्ता में कहा की नम्होल में लगभग 4 किलोमीटर तक बहुत लंबा जाम लगा हुआ था जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी फंसे हुए थे और मैं करीब सवा चार बजे नम्होल से ही वीडियो बनाता हुआ घर तक चला। जब मैं नम्होल से 800 मीटर दूर गया वहां पर जयराम की गाड़ी खड़ी थी।
उस दौरान जयराम की नजर मेरे ऊपर पड़ी और अपने पीएसओ बलवंत को मेरे पास भेजा और वह बोला की तू वीडियो बना रहा है मैने कहा हां बना रहा हूं आपको वीडियो बनाने से क्या दिक्कत है इतने में जयराम ठाकुर गाड़ी से उतरते है और मेरी ओर आए बोले वीडियो क्यों बना रहे हो मैने कहां वीडियो बनाने से आपको क्या परेशानी है उसके बाद अपने पीएसओ को बोले इसे मारो ये ज्यादा नेता बनता है। मेरे से मारपीट की गई। उस दौरान वहां खड़े ट्रक चालकों ने विरोध किया और जयराम ठाकुर स्थिति को भांपते हुए गाड़ी में छुप गए। जिस मोबाइल में जयराम ठाकुर के गाली देते हुए और मारने का आदेश देते हुए वीडियो थी इस मोबाइल को मेरे से छीन लिया।
शंकर सिंह ठाकुर बोले मैं इस मामले की पूरी जानकारी एसपी बिलासपुर को दूंगा और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाऊंगा।