बिलासपुर : सड़क पर पलटी ऑल्टो कार, चार व्यक्ति थे सवार, एक की मौत

News Updates Network
0
Bilaspur: Alto car overturned on the road, four people were on board, one died
हादसे का शिकार हुई ऑल्टो कार

न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 09 अगस्त : जिला के कचौली साई कनैता के समीप एक ऑल्टो कार सड़क पर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आपातकालीन 108 के माध्यम से एम्स बिलासपुर ले जाया गया है, जहां पर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार (HP20A-0450) सड़क पर पलट गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृत व्यक्ति की पहचान सुखदेव पुत्र (40) बंसी राम निवासी गांव सांई नैता डाकघर छड़ोल तहसील थाना जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में बेलदार था। घायलों की पहचान वीरेंद्र पाल (50) पुत्र रतन लाल व उसकी पत्नी संतोष देवी (45) निवासी गांव कचौली डाकघर छड़ोल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

उधर , डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि साई कनैता के पास एक ऑल्टो कार पलट गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीसीपी राजकुमार ने कहा कि मृत व्यक्ति के परिजनों को 10,000 फौरी राहत दी गई है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top