न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 अगस्त : जिला के कचौली साई कनैता के समीप एक ऑल्टो कार सड़क पर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 अन्य लोग घायल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आपातकालीन 108 के माध्यम से एम्स बिलासपुर ले जाया गया है, जहां पर एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार (HP20A-0450) सड़क पर पलट गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। कार में तीन लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृत व्यक्ति की पहचान सुखदेव पुत्र (40) बंसी राम निवासी गांव सांई नैता डाकघर छड़ोल तहसील थाना जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। मृतक हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में बेलदार था। घायलों की पहचान वीरेंद्र पाल (50) पुत्र रतन लाल व उसकी पत्नी संतोष देवी (45) निवासी गांव कचौली डाकघर छड़ोल जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
उधर , डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि साई कनैता के पास एक ऑल्टो कार पलट गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 2 घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीसीपी राजकुमार ने कहा कि मृत व्यक्ति के परिजनों को 10,000 फौरी राहत दी गई है।