न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर जिला से समाजसेवियों के परिवार के चिराग के बुझने की सूचना जब सात समंदर पार से यहां पहुंची तो परिजनों के आसूओं के आगे आसमान से बरसता पानी भी कम पड़ गया। यह वज्रपात स्वर्गीय मास्टर संत राम चौहान के परिवार पर हुआ।
इनके सबसे बड़े पुत्र प्रदीप चौहान के एकलौते पुत्र की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में होने का समाचार है। 31 वर्षीय अभिषेक चौहान उर्फ मन्नू को लेकर माता पिता ने न जाने क्या क्या सपने संजोए थी कि एक मनहूस खबर ने सब पर पानी फेर दिया।
बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर के प्रदीप चौहान के एकलौते पुत्र अभिषेक चौहान (मन्नू)कनाडा के ओटेनियो में रोशैल स्मार्ट आर्मवर्ड व्हीकल्स कंपनी में इंजीनियरिंग मैनेजर पद पर सेवारत था। बताया जाता है कि बीती रोज वह रोजाना की तरह नदी के तट पर घूमने निकला था कि हादसा पेश आ गया। यह हादसा किन कारणों से हुआ है इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
किंतु इस दुखद समाचार से पूरा शहर गमगीन है। अभी तक मृतक देह को भारत आने के लिए समय लग सकता है। बहरहाल इस मृत्यु से सभी को झकझोर दिया है।