युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, समझाने गई मां से मारपीट, महिला सहित 5 पर FIR

News Update Media
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 30 जुलाई :  जिला के एक गांव में 19 साल की युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वहीं, युवती के परिजनों को मामले का पता चलने पर जब युवकों को समझाने गई युवती की मां तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की। मां को बचाने गई पीड़िता के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पुलिस ने मामले के संबंध में पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसी के गांव के चार युवकों और एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका एक पड़ोसी युवक उसे करीब 1 साल से परेशान कर रहा है। इस युवक ने अपने मोबाइल में युवती की कोई फोटो खींची है। उसी को दिखाकर युवती को लगातार ब्लैकमेल करता रहा है। यहां तक कि युवती को शारीरिक संबंध नहीं बनाने की सूरत में इस फोटो को वायरल करने की धमकियां दी जाती है। यहां तक कि युवती के शिक्षण संस्थान पहुंचकर भी उसे और उसकी सहेलियों को परेशान करना शुरू कर दिया गया है।

युवती ने बताया कि आरोपी युवक अपने मकान की छत पर खड़े होकर उसे अश्लील इशारे भी करता है। मारपीट की घटना में एक महिला ने भी युवाओं का साथ दिया। मां को बचाने गई पीड़िता के साथ भी आरोपियों ने जमकर मारपीट की। और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।

 हालांकि पीड़िता ने बदनामी के डर से अपने माता-पिता को भी कभी यह बात नहीं बताई। जबकि पुलिस के पास शिकायत करने पर आरोपी ने यह कह डाला कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। युवती ने बताया कि उसी का एक अन्य साथी रोहित भी उसे ब्लैकमेल करता है और उसने युवती से फोटो की एवज में 10 हज़ार रुपये की मांग कर डाली। इन्ही हालातों में पीड़िता की मां को पूरी घटना का पता चल गया। जिसके बाद युवती की मां ने युवकों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर डाली।

 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस ने मामले के संबंध में महिला सहित पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top