बिलासपुर : पेड़ से लटका मिला 22 वर्षीय विवाहिता का शव, 16 दिन से लापता थी रीमा

News Updates Network
1 minute read
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 30 जुलाई : सदर थाना पुलिस क्षेत्र के तहत नोआ गांव के समीप बल्ह खड्ड के किनारे 16 जुलाई से लापता 22 वर्षीय विवाहित महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को नोआ गांव के पास स्थित बल्ह खड्ड के पास एक व्यक्ति घासनी में दवा स्प्रे कर रहा था। व्यक्ति की नजर अचानक एक पेड़ पर पड़ी, जिस पर महिला का शव लटका हुआ था। व्यक्ति ने इस संबंध में ग्रामीणों व परिवारजनों को सूचित किया।

मृतक महिला की पहचान रीमा कुमारी पत्नी किरण कुमार उर्फ (गोल्डी) निवासी नोआ बिलासपुर के रूप में हुई। यह विवाहित महिला 16 जुलाई से लापता थी। महिला की सास कमला देवी ने 16 जुलाई को सदर पुलिस थाने में रीमा देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top