पेपर लीक मामला : फोन पर हुई बात उमा आजाद और उसके बेटे की थी, अब मुकरने की गुंजाइश खत्म

News Updates Network
0
Paper leak case: Uma Azad and her son talked on the phone, now the scope of retracting is over
HPSSC 

न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर, 19 जुलाई : बहुचर्चित भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में दलाल, मुख्य आरोपी उमा आजाद के बेटों की अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से फोन पर हुई बात की पुष्टि हो गई है। एफएसएल ने आवाज के नमूने लेने के बाद जांच में तस्दीक कर दी है। इसके चलते अब इन तीनों के मुकरने की गुंजाइश खत्म हो गई है। 4 अप्रैल को हमीरपुर न्यायालय ने दलाल संजीव कुमार, मुख्य आरोपी उमा आजाद के दोनों बेटों निखिल आजाद और नितिन आजाद तथा शिकायतकर्ता के आवाज के सैंपल लेने की मंजूरी प्रदान की थी। 24 और 25 अप्रैल को क्षेत्रीय फोरेंसिक साइंस लैब मंडी में विशेषज्ञ की उपस्थिति में इन चारों के आवाज के सैंपल लिए गए थे।

इसकी रिपोर्ट अब एसआईटी के पास पहुंच गई है। मंगलवार को भंग चयन आयोग के पूर्व सचिव एवं एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर और निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के आवाज के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। लैब में पता लगाया जाएगा कि इन दोनों आरोपियों के पेपर लीक के दौरान किन-किन लोगों से क्या बात हुई। अभी तक की जांच में भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद ही बताई जा रही है। लेकिन भर्ती परीक्षाओं का संचालन, प्रश्नपत्र सेट करवाना, उनकी प्रिंटिंग करवाना और उन्हें सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखने की जिम्मेवारी आयोग के मुख्य सचिव की रहती थी।

एसआईटी ने आरोपियों के फोन कब्जे में लेकर इनकी रिकॉर्डिंग की जांच करवाई थी। इसके चलते अब धीरे-धीरे करके इनके आवाज के सैंपल की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। 20 को होगी अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई-जेई सिविल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपियों ने प्रदेश उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर अब 20 जुलाई को सुनवाई होगी। पोस्ट कोड 970 जेई सिविल भर्ती परीक्षा लीक मामले में पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर, बर्खास्त ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार, अभ्यर्थी मुकेश कुमार और रणजीत सिंह आरोपी हैं।

मंगलवार को भंग चयन आयोग के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के आवाज के सैंपल एकत्रित किए गए हैं। फोरेंसिक साइंस लैब में पता लगाया जाएगा कि इन दोनों की किन-किन लोगों से क्या बात हुई। पूर्व में जिन तीन आरोपियों और एक शिकायतकर्ता के सैंपल लिए थे, एफएसएल में चारों की आवाज की पुष्टि हुई है।-राहुल नाथ, पुलिस अधीक्षक विजिलेंस, मंडी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top