हिमाचल: HRTC कर्मचारियों का सैलरी फंड कर दिया गया है रिलीज : MD रोहन ठाकुर

News Update Media
0
HRTC MD Rohan Chand Thakur
रोहन चंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक- एचआरटीसी

न्यूज अपडेट्स 
शिमला, 08 जुलाई (अनिल कुमार) - एचआरटीसी (HRTC) के कर्मचारियों को सैलरी देरी से मिलती आ रही है और कर्मचारी लगातार समय पर सैलरी के भुगतान के लिए एचआरटीसी प्रबंधन (HRTC Management) से मांग करते रहते है की समय पर सैलरी (Salary) और भत्तों की अदायगी की जाए। समय पर सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने यानी जून 2023 को एचआरटीसी के कर्मचारियों की सैलरी 15 तारीख को उनके बैंक खाते में पहुंची थी। एचआरटीसी में सैलरी देने की तारीख प्रत्येक माह 7 तारीख तय की गई है। सूत्रों के अनुसार, जुलाई महीने की 8 तारीख बीत जाने पर भी अभी तक एचआरटीसी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। माना जा सकता है शनिवार और रविवार गैर कार्यदिवस होने के कारण समय पर सैलरी नहीं मिल पाई है। 

आपको बता दें पिछले महीने एचआरटीसी में नए प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर को प्रदेश सरकार ने नियुक्त किया है। MD रोहन चंद ठाकुर ने नियुक्ति के बाद विभाग की वित्त टीम (Finance Team) के साथ बैठक की थी और निर्देश जारी किए थे की समय रहते सरकार के वित्त विभाग से टेकअप करें। 

उधर, एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर (MD Rohan Chand Thakur) ने बताया कर्मचारियों का सैलरी का पैसा 7 जुलाई को रिलीज कर दिए गया है। जल्द ही कर्मचारियों के बैंक खाते में पैसा पहुंच जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top