न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 20 जुलाई : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के झंडूता में उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले दो प्रवासी मजदूर राशन सामग्री के लेनेदेन को लेकर उलझ पड़े और इनमें से एक ने दूसरे के सिर पर तवे से वार करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार झंडूता में प्रवासी मजदूर मनोज कुमार (34) ने बुधवार को धीरज कुमार (32) के सिर पर तवे से हमला करके घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बूरी तरह से घायल धीरज को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके रात को ही उसकी तलाश शुरू कर दी और आज सुबह उसे कोटलु गांव से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दोनों के झगड़े में मनोज कुमार को भी चोटें आईं हैं। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगामी छानबीन कर रही है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है।
डीएसपी राजकुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है l घटना से संबंधित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है l