न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 16 जुलाई(अनिल कुमार) - प्रदेश के जिला बिलासपुर से खबर सामने आ रही है जहां व्यक्ति ने जमीन की तकसीम के लिए लगभग 8 वर्षों से आवेदन किया है परंतु आज तक उस व्यक्ति को जमीन की तकसीम करवाने के लिए विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे है। यह मामला जिला के ओयल गांव का है। व्यक्ति प्रशासन की लापरवाही के कारण कई वर्षों से परेशान है।
जिला के गांव ओयल निवासी कमल कुमार ने बताया की सितंबर 2016 से 11 बिसवां जमीन के लिए (केसरी देवी पत्नी स्वर्गीय छोटा राम) ने विभाग के पास आवेदन किया है परंतु आज तक इसका कोई परिणाम निकल कर सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा मैं बिलासपुर प्रशासन के इस लापरवाह रवैये से बहुत परेशान हो चुका हूं। वर्तमान में स्थिति ऐसी बन चुकी है की मैं आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया है।
कमल कुमार ने बताया की मैं पूर्व में रहे बिलासपुर में उपायुक्त पंकज राय के पास अभी समस्या को लेकर गया था। उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारी से जवाब तलब करके निर्देश दिए थे की मौके पर जाकर जमीन की तकसीम की जाए। उन्होंने बताया की नायब तहसीलदार ने लिखित में कानूनगो को आदेश जारी किए थे की मौके पर जाकर आवेदनकर्ता की समस्या का हल किया जाए। परंतु फिर भी कानूनगो और संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने जमीन की तकसीम नहीं की है।
कमल कुमार ने बताया समन जारी किए जाते है पर विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते है। मैं पिछले साल जुलाई से लगातार संपर्क में हूं परंतु यह कहते है की आज तकसीम कर देंगे कल कर देंगे ऐसा कहते कहते पूरा साल बीत गया पर जमीन की तकसीम नहीं हुई। कानूनगो साहब कहते है पटवारी के पास जाओ और पटवारी साहब कहते है कानूनगो के पास जाओ यही सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। अब मैं किसके पास अपना आवेदन लेकर जाऊं जिससे मेरी जमीन की तकसीम हो जाए। मेरा मकान गिरने वाला है रहने योग्य स्थिति मकान की नहीं है।
कमल कुमार ने उपायुक्त बिलासपुर से मांग की है की मेरी जमीन की तकसीम करवाई जाए जिससे मैं अपना मकान अपनी जमीन में बना सकूं। मैं प्रशासन के लापरवाह रवैए से परेशान हो चुका हूं।