Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

बिलासपुर : जमीन का नहीं मिला मुआवजा, प्राइवेट टोल टैक्स लगाने की तैयारी, यहां जानिए राजन प्राइवेट टोल की दरें

News Updates Network
By -
0
बिलासपुर, 04 जुलाई -  शिमला धर्मशाला नेशनल हाईवे पर कुछ दिन पहले राजन कांत नामक व्यक्ति ने मंगरोट (घागस) बीच सड़क में खोखा लगा दिया था। विभाग पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप राजन कांत ने लगाया था। उसके बाद प्रशासन हरकत में आया था और निशानदेही के आदेश उपायुक्त कार्यालय से जारी हुए थे।  पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच यह विवाद काफी समय तकरीबन आठ नौ महीने से चला। आपको बता दें कि इस मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया गया है पर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

राजन कांत ने बताया कि एनएच शिमला- धर्मशाला पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने मेरी माता जी के नाम मंगरोट गांव में 15 बिस्वा जमीन है उसमें से करीब 8 बिस्वा जमीन पर अवैध कब्जा करके PWD विभाग ने सड़क बनाई हुई है। जिसका आज तक पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई मुआवजा इत्यादि नहीं दिया है और ना ही उस जमीन का कोई अधिग्रहण किया है। इस विवाद में तकरीबन आठ नौ महीने पहले भी मेरी जमीन से प्रशासन मेरा खोखा उठा कर ले गया था जिससे कि मेरे सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है और इसके लिए मैंने प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग से गुहार भी लगाई थी कि जब तक विभाग के द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन पर सड़क मार्ग नहीं निकल जाता तब तक मुझे कहीं और जमीन उपलब्ध करवाई जाए जहां पर मैं अपना खोखा लगाकर व्यवसाय कर सकूं और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकूं।

परंतु प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ना तो मुझे कोई ऐसा स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है जहां पर मैं अपना व्यवसाय कर सकता हूं और ना ही मेरी जमीन से कब्जा छोड़ा जा रहा है और ना ही मुझे मुआवजा दिया जा रहा है जिस कारण मुझे पैसों की आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि 15 जुलाई से पहले अगर प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मुझे व्यवसाय करने के लिए कोई स्थान उपलब्ध नहीं करवाया जाता है।

जहां से पीडब्ल्यूडी विभाग ने जमीन का अधिग्रहण किया है वहां से सड़क नहीं बनाई या फिर जिस जमीन पर अवैध कब्जा किया है उसका मुआवजा नहीं दिया तो मजबूर होकर एनएच शिमला धर्मशाला मंगरोट गांव जहां पर मेरी माता जी के नाम पर जमीन है वहां पर राजन प्राइवेट टोल प्लाजा लगाना पड़ेगा जिससे की मेरी जमीन से जो भी वाहन गुजरेगा उससे में आने जाने का टैक्स वसूल करूंगा जिसमें रेट लिस्ट इस प्रकार रहेगी।    

1.मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री की गाड़ी के लिए ₹1000 रुपए    2.कोई भी सरकारी वाहन जैसे डीसी एसडीएम एसपी ₹500 रुपए            
3.ट्रक बस ₹500 रुपए                     
4.टेंपो ट्रैवलर पिकअप ₹200 रुपए   
5. छोटी कार पर्सनल गाड़ी ₹100 रुपए                            6.  बाइक स्कूटी ₹50 रुपए                      

नियम व शर्तें-: 
1. एंबुलेंस, शव वाहन ,फायर व्हीकल और कोई भी आपातकालीन वाहन उनसे कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा ।                                           
2. राजन प्राइवेट टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी परंतु गूगल पे ,फोन पे, पेटीएम आदि की सुविधा वाहन चालकों को मिलेगी।                          
3. कोई भी वाहन चालक अगर टैक्स देते समय बहसबाजी करेगा या फालतू रुक कर राजन प्राइवेट टोल प्लाजा पर टाइम बर्बाद करेगा तो उसको 1 मिनट बाद डबल टैक्स देना पड़ेगा और 2 मिनट बाद 3 गुना टैक्स वसूला जाएगा। 

4. कोई भी वाहन चालक अगर राजन प्राइवेट टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं देना चाहता है तो कृपया करके उससे निवेदन रहेगा कि वह वाहन चालक एनएच शिमला धर्मशाला को छोड़कर किसी और रास्ते से अपनी यात्रा पूरी करें ।                                              
5. वाहन चालक ध्यान रखें कि जैसी सुविधा अन्य टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को उपलब्ध करवाई जाती है इमरजेंसी में जैसे कि एंबुलेंस की सुविधा या गाड़ी मैं पेट्रोल खत्म हो जाता है तो पेट्रोल की सुविधा और कोई गाड़ी में अन्य तकनीकी खराबी आ जाने पर क्रेन इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती इस तरह की कोई भी सुविधा राजन प्राइवेट टोल प्लाजा पर उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी और वाहन चालकों से निवेदन रहेगा कि ऐसी कोई भी सुविधा की मांग राजन प्राइवेट टोल प्लाजा पर ना करें।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!