न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 22 जुलाई (अनिल कुमार) : हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक दिल्ली नंबर कार स्वारघाट में गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो की मौके पर ही मौत हो चुकी है। जिसमे एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी के अंतर्गत धारकांशी (स्वारघाट) में सुबह करीब 4:30 बजे एक कार नंबर DL3CCT5269 गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है जिसमें सचिन उसका दोस्त पिंटू व एक लड़की जो नोएडा से हिमाचल की ओर आ रहे थे कार सड़क से करीब 400/ 500 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई है।
कार में 3 व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं जिनमें से एक पुरुष व एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। तीसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।