बिलासपुर, 09 जून - उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की सुरंग नम्बर 1 यानी T 1 का अंतिम चरण का कार्य चल रहा है। इसलिए 10 जून 2023 सुबह से प्रशासन के अगले आदेशों तक कैंची मोड़ से मण्ड़ी-भराड़ी पुल तक यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगी ।
उन्होने लोगों से आग्रह किया है स्वारघाट-कीरतपुर व चण्ड़ीगढ़ की ओर जाने वाले वाहन चालक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का प्रयोग करें और कीरतपुर से बिलासपुर व मण्डी की ओर जाने वाले वाहन चालक पंजपीरी और मझेड़ से फोरलेन की तरफ ना जाए और पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का ही प्रयोग करें।