प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक परिवार दो दिन पहले दिल्ली से मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए आया था । इसी बीच इनमें से एक युवक लापता हो गया, जिसकी तलाश पूरे परिवार ने सब जगह की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में युवक का शव पहाड़ी से नीचे खाई गिरा हुआ मिला।
होमगार्ड व पुलिस के जवान बड़ी मुश्किल से पहाड़ी से खाई में उतरे और शव को निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।