बिलासपुर, 15 जून - एनटीपीसी कोलडैम (NTPC Koldam) द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के अंतरग्रत ग्राम पंचायत जमथल में एन.एस.आई.सी. मंडी (NSIC Mandi) के सहयोग से द्विमासीय आधुनिक कृषि तकनीक कोर्स का सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस कोर्स से 25 प्रशिक्षुओं को लाभ मिला।
एनटीपीसी के अधिकारीगण डॉ. अंजुला अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) व श्री पूरन सिंह, सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) ने कोर्स के सफल समापन के लिए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और कृषि किट के साथ सम्मानित किया। इस कोर्स का उद्देश्य क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए स्वरोजगार की संभावनाएं खोलना था।
कार्यक्रम में एन.एस.आई.सी. के अधिकारियों और फ़ैकल्टि भी उपस्थिति रही। कृषि किट का सबसे महत्वपूर्ण अंश, अजोला फर्न था। अधिकारियों ने जानकारी दी की अजोला जलवायु परिवर्तन को कम करने में सहायक होता है क्योंकि यह तेजी से विकसित होने के दौरान कार्बन डाइऑक्साइड को जमा करता है, जिससे यह कार्बन सिंक की भूमिका निभाता है।
यह साथ ही साथ पशुओं के लिए खाद्य प्रदान करना और मच्छर नियंत्रण करने में भी सहायता करता हैं। किसानों को जैविक खेती के तरीकों को अपनाने और उत्पाद को प्रभावी ढंग से बाजार में बेचने के लिए भी प्रेरित किया गया।