Kullu: नरोगी से भुंतर आ रही HRTC बस हादसे की शिकार, दो यात्रियों की मौके पर मौत अन्य घायल

News Updates Network
0
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में भुंतर नरोगी रूट पर निकली एचआरटीसी (HRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि त्रैहण से तीन किलोमीटर पीछे एचआरटीसी की बस 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में दो की मौत और छह लोगों के घायल होने की सूचना है।

घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जा रहा है। मौके पर पुलिस व स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं। बस में आठ यात्री सवार थे। हादसे का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukkhu) ने आज कुल्लू जिला के त्रैहण मोड़ के समीप हुई बस दुर्घटना(Bus Accident) पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सूचना के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की यह बस आज नरोगी से भुतंर की ओर आ रही थी और त्रैहन मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

मुख्यमंत्री ने कुल्लू के उपायुक्त (DC Kullu) से दूरभाष पर सम्पर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की और हादसे के प्रभावितों को अनुग्रह राशि तुरंत जारी करने के निर्देश भी दिए। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू(Regional Hospital Kullu) में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ज़िला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए एवं घायलों को 15-15 हजार रुपए की त्वरित राहत राशि प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top