शिमला, 13 जून - महीने के 13 दिन बीतने पर भी एचआरटीसी के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है। कई दिनों से एचआरटीसी (HRTC) के कर्मचारी सैलरी (Salary) का इंतजार कर रहे है। सैलरी न मिलने से कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है।
कहीं न कहीं सैलरी में देरी होने का कारण एचआरटीसी की वित्तीय स्थिति (Financial Situation) खराब होने का कारण माना जा रहा है।
वर्तमान में एचआरटीसी में लगभग 1707 करोड़ रुपए का घाटा है और यह लगभग 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की सालाना रियायती और मुफ्त सेवाएं (Free Services) भी देते है।
उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (Managing Director) संदीप कुमार ने बताया की कर्मचारियों की सैलरी दो दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी।