Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

Himachal: प्रदेश में विभिन्न 166 पदों पर होगी भर्ती, इतनी तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन - यहां जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

News Updates Network
By -
0
शिमला, 20 जून - हिमाचल प्रदेश में सेमी गवर्नमेंट विभाग में नौकरियों का पिटारा खुल गया है. कंपनी ने (166) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल न्यूटेक  सर्विसेज एंप्लॉयमेंट एसोसिएट्स लिमिटेड ने विभिन्न श्रेणियों के (166) पदों को भरने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. 

इन सभी पदों को भरने के लिए कंपनी का विभिन्न       
कौट्रैक्टरों, मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ पदों को भरने के लिए अथॉरिटी लेटर एमओयू साइन हुआ है . कंपनी जनरल मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि विभिन्न पदों में कंप्यूटर ऑपरेटर के 6 पद , वेतनमान, 12326/-, सिक्योरिटी गार्ड  के 18 पद , वेतनमान, 16735/-, कार्यालय सहायक सेल्स एग्जीक्यूटिव  (ऑफिस) के 15 पद, वेतनमान , 10,000/-, सीनियर एचआर ह्यूमन रिसोर्स  के 2 पद, वेतनमान, 30,540/-, आईटी मैनेजर  के 3 पद, वेतनमान , 20760/-, कंपनी फॉर्म सेल्स ऑफिसर  के 20 पद, वेतनमान, 15576/-, आईटीआई इलेक्ट्रीशियन  के 8 पद, वेतनमान , 11235/-, आईटीआई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के 7 पद,  वेतनमान, 13570/-, आईटीआई मैकेनिकल के 9 पद, वेतनमान ,11485/-, पेट्रोल पंप अटेंडेंट  के 10 पद , वेतनमान , 12436/-, वर्कशॉप हेल्पर के 12 पद,  वेतनमान , 11697/-, रिक्रूटमेंट स्पेशलिस्ट के 6 पद,  वेतनमान,  16345/- , अल्ट्रासाउंड रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन के 2 पद,  वेतनमान, 20755/-, स्टाफ नर्स बीएससी नर्सिंग जीएनएम के 17 पद, वेतनमान , 15733/-, ड्राइवर के 9 पद , वेतनमान , 17745/-, लोन सेल्स कोऑर्डिनेटर फीमेल  के 8 पद,  वेतनमान , 14826/-, हेल्पर कम सहायक के 14 पद, वेतनमान, 11846/-, मासिक तौर पर दिए जाएंगे . इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ प्रोविडेंट फंड, इपीएफ, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, फेस्टिवल बोनस, प्रमोशन, ओवरटाइम, वेतनवृद्धि की सुविधा भी मिलेगी . यह सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे. जिन्हें अनुबंध समाप्ति के बाद नियमित किया जाएगा।

*इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन:-* प्रदेश के कोई भी इच्छुक महिला व पुरुष  अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए  फोन नंबर सहित अपना बायोडाटा , शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति,आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड, पैन कार्ड ,रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड,  संबंधित श्रेणी कैटेगरी कार्ड , साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर कंपनी के व्हाट्सएप नंबर 62309- 06536 पर निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं . सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम/ अप्लाइड पोस्ट (उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है) लिखना अनिवार्य किया गया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर  45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. यहां स्पष्ट बता दें कि जो उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे।

उन्हें सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी,  एपीएल , बीपीएल एसटी, ओबीसी ,दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर,  के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क 1875/- शुल्क जमा करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों  का चयन इंटरव्यू  प्रक्रिया द्वारा ही किया जाएगा. इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान जीके लेटेस्ट (HP G.K Latest) से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी  पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही अधिसूचित /  आरक्षित किया गए हैं. कंपनी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की इंटरव्यू प्रक्रिया 28 जून 2023 से लेकर 04 जुलाई 2023 तक  ऑडियो / वीडियो कॉलिंग पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही ली जाएगी. कंपनी द्वारा इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 25 जुलाई 2023 को  सभी दैनिक समाचार पत्रों  एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.  कंपनी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही जारी किए जाएंगे। 

इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता पांचवी, 8वीं ,10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमकॉम, बीकॉम, एमबीए मार्केटिंग, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस,  पीजीडीसीए, डीसीए, बीबीए ,बीसीए, डिप्लोमा हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इंजीनियर, डिप्लोमा अकाउंटेंट, एवं संबंधित पदों के लिए  आईटीआई डिप्लोमा, जीएनएम डिप्लोमा/ डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. सभी अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र  लेटेस्ट भेजना अनिवार्य किया गया है एवं किसी भी उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड  कोर्ट न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए. कंपनी द्वारा  सभी नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को 5 अगस्त 2023 को जॉइनिंग करनी होगी. सभी नियुक्त किए गए अभ्यर्थियों की सूचना कंपनी एक्ट के तहत संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी. इस तमाम भर्ती प्रक्रिया इंटरव्यू प्रक्रिया की ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड मेंटेन करने हेतु कंपनी कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी.  

यह सभी पद सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ),बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस,  लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड ,सोसाइटी, मल्टीनैशनल कंपनियों, भारत बुकिंग इंडिया लिमिटेड, एयरटेल , रिलायंस, कॉल सेंटर, कंपनी प्लांट, बजाज, हीरो होंडा , महिंद्रा, मारुति, सिपला, गोदरेज, कैडबरी, डाबर, चेकमेट , फिलिप्स , सैमसंग, बीबीएन औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे . कंपनी द्वारा  नियुक्त    किए  गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी, जिला कांगड़ा, जिला कुल्लू,(मनाली) , जिला सोलन, जिला सिरमौर, जिला उन्ना, जिला शिमला में कहीं पर भी जॉइनिंग दी जा सकती है. कंपनी द्वारा सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र उम्मीदवारों के पत्ते के ऊपर  रजिस्टर्ड भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे. इन पदों के इच्छुक अभ्यर्थी अधिकतर जानकारी के लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 62304-06027 94184-17434 पर संपर्क कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!