बिलासपुर, 03 जून - अभी अभी बिलासपुर (Bilaspur) जिले से खबर सामने आ रही है जहां बस में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपने घर के लिए बिलासपुर से सिहड़ा जाने के लिए एचआरटीसी बस(HRTC Bus) में सवार हुआ और बस अड्डे से कुछ ही दूरी पर लिंकरोड के समीप जब बस पहुंची तो कार सवार दो लोगों ने बस को रोका और व्यक्ति से बस में घुसकर मारपीट कर दी और वहां से फरार हो गए।
घायल व्यक्ति को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल(City Hospital) भर्ती करवाया गया है। वहीं, पुलिस टीम मामले की जांच के लिए मौके पर मौजूद है। मामले की छानबीन की जा रही है।