बिलासपुर 18 जून - उपायुक्त बिलासपुर (DC Bilaspur) आबिद हुसैन सादिक की उपस्थिति में जिला परिषद (Zila Parishad) के उपाध्यक्ष (Vice President) का चुनाव सम्पन्न हुआ।
चुनाव में जिला परिषद के तीन सदस्यों प्रेम सिंह, मान सिंह व कुमार गौरव ने उपाध्यक्ष के पद के लिए नामांकन दाखिल किए। नामांकन करने के बाद प्रेम सिंह ने अपना नामांकन वापिस ले लिया।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिए मान सिंह (Maan Singh) व गौरव सिंह उम्मीदवारों के लिए जिला परिषद के 14 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया जिसमें मान सिंह के पक्ष में 8 मत तथा कुमार गौरव के पक्ष में 6 मत पड़े। उपायुक्त ने बताया कि मान सिंह को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया।