बिलासपुर, 25 जून - हिमाचल पथ परिवहन निगम बिलासपुर डिपो ने बिलासपुर (HRTC Bilaspur) से कटड़ा चलने वाली बस सेवा को प्रदेश की राजधानी शिमला(Shimla) तक बस सेवा का विस्तार किया है।
आपको बता दें यह बस सेवा पहले बिलासपुर से कटड़ा(Bilaspur To Katra) के लिए चलती थी जिसे अब शिमला से कटड़ा के लिए चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस बस सेवा को बिलासपुर से शिमला (Bilaspur To Shimla) चलने वाले बस रूट के साथ मर्ज किया गया है। शिमला से कटड़ा का किराया लगभग 900 रुपए होगा। शिमला से कटड़ा की दूरी लगभग 490 किलोमीटर है।
गौर रहे, पहले जो बिलासपुर से शिमला के लिए बस चलती थी उसी बस रूट के साथ इसे मर्ज किया गया है अब यह बस कोठीचौक के लिए नहीं जाएगी क्योंकि यह बस पहले ही इस रूट से बिलासपुर के लिए आएगी।
बस रूट की समयसारिणी
शिमला से कटड़ा के लिए
D शिमला - 3 PM
D बिलासपुर - 6:15 PM
D घुमारवीं - 7:15 PM
D हमीरपुर - 9: 15 PM
D कांगड़ा - 11:15 PM
D पठानकोट- 02:15 AM
A कटड़ा - 06: 00 AM
कटड़ा से शिमला के लिए वापसी की समयसरिणी
D कटड़ा - 4: 30 PM
D जम्मू - 6:30 PM
D पठानकोट - 9:30 PM
D कांगड़ा - 12:30 AM
D हमीरपुर - 02:15 AM
D घुमारवीं- 04:25 AM
D बिलासपुर - 05: 15 AM
A शिमला - 09:00 AM