सोलन, 05 जून - कसौली के सनवारा में पुलिस की एसआईयू टीम (SIU Team) ने एचआरटीसी बस (HRTC Bus) में बैठे एक युवक से 13.19 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5:00 बजे पुलिस टीम सनवारा में मौजूद थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि HRTC बस (HP03B-6170) में सवार एक युवक चिट्टा लेकर आ रहा है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस को तलाशी के लिए रोका। बस में सीट नंबर 23 पर बैठे युवक की तलाशी ली गई तो युवक से 13.19 ग्राम बरामद हुआ।
युवक की पहचान आर्यन कुमार (22) पुत्र दिनेश कुमार निवासी न्यू शिमला सेक्टर-3 के रूप में हुई है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि की है।