हिमाचल में वाहन चालकों की लापरवाही कई लोगों की जान ले रही है। यह वाहन चालक सड़कों पर सरपट दौड़ाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में नाबालिग की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
ध्यारीघाट के पास हुआ हादसा
यह सड़क हादसा कंडाघाट उपमंडल में कालका-शिमला एनएच पर ध्यारीघाट के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय नाबालिग सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने लड़की को अस्पताल पहुंचाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल नाबालिग लड़की को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी खराब तबीयत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। आईजीएमसी शिमला में बीती रात को नाबालिग लड़की की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने लड़की की मौत की सूचना पुलिस को दी।
घायल लड़की ने आईजीएमसी में तोड़ा दम
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले बीशा की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की को कार चालक ने टक्कर मार दी थी। जिसकी बीती रात को इलाज के दौरान आईजीएमसी में मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया मामला
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। आज यानी रविवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।