शिमला, 24 मई - कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से चंडीगढ़ तक ट्रक और फिर गाड़ी में बैठकर मंगलवार सुबह शिमला पहुंचे। राहुल गांधी कुछ दिनों तक राजधानी शिमला से सटे छरावड़ा में प्रियंका गांधी के घर में रहकर कर्नाटक चुनाव की थकान मिटाएंगे।
सोमवार रात को दिल्ली से ट्रक में सवार हुए राहुल गांधी ने अंबाला के मंजी साहिब गुरुद्वारे में दर्शन किए। यहां स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर बैठकर विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की ।
मंगलवार तड़के राहुल गांधी शिमला पहुंचे। उनके हिमाचल में प्रवेश करने की सूचना मिलते ही परवाणू से शिमला तक पुलिस अधिकारी और जवान ट्रैफिक बहाल रखने के लिए सड़कों पर मुस्तैद रहे।
राहुल का ट्रक में सफर करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बीते दिनों सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी एक सप्ताह तक छरावड़ा में ही ठहरी थी। कर्नाटक की जीत का जश्न भी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने शिमला से ही मनाया था।
शिमला के बाद अमेरिका रवाना होंगे राहुल गांधी
जून में राहुल गांधी का अमेरिका जाने का भी कार्यक्रम है। अमेरिका में वह भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।