बिलासपुर,18 मई - हैरतंगेज मामला एचआरटीसी बिलासपुर डिपो (HRTC Bilaspur Depot) में सामने आया है जिसमें एचआरटीसी बस रूट को मनमाने तरीके से बंद कर दिया और उस रूट की अधिसूचना भी जारी कर दी गई।
आपको बता दें की बिलासपुर से बंदला रात्रि बस सेवा जो बिलासपुर बस अड्डे से 6:15 बजे बंदला के लिए चलती है जिसका नाइट हाल्ट बंदला में होता था और वह बस अगले दिन सुबह बंदला से ब्रह्मपुखर के लिए चलती थी उस रूट के साथ प्रबंधन ने छेड़छाड़ की है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, हुआ यूं की यात्री बंदला से ब्रह्मपुखर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे बहुत ज्यादा देर बीत जाने पर भी बस जब नहीं आई तो बस अड्डे में संपर्क करके बस नहीं आने का कारण पूछा गया तो एचआरटीसी बस अड्डा बिलासपुर की तरफ से बताया गया की पिछले कल नाइट हाल्ट इस बस का ब्रह्मपुखर कर दिया गया है जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। यह सुबह 7 बजे बंदला से ब्रह्मपुखर के लिए न चलकर यह ब्रह्मपुखर से ही 7:40 पर वाया बंदला बिलासपुर के लिए आएगी।
उधर, मौके पर जब क्षेत्रीय प्रबंधक से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया मेरे ध्यान में यह मामला नहीं है। मामले की पूरी छानबीन करने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की यह बस पुराने आदेशों पर ही चलेगी। आदेश दे दिए गए है जैसे पहले यह बस चलती थी वैसे ही चलेगी और नाइट हाल्ट बंदला में ही होगा।
आपको बता दें अभी तक इसके लिखित आदेश विभाग की तरफ से जारी नहीं किए गए है उम्मीद है लिखित आदेश जारी कर दिए जाएंगे। इस मामले की जानकारी प्रबंध निदेशक कार्यालय शिमला में भेजी गई है किस आधार पर यह आदेश हुए थे यह जानकारी ली जाएगी।