किरतपुर-मनाली फोरलेन पर यातायात उल्लंघन को कम करने और सड़क सुरक्षा नियमों की पालना को सुनिश्चित करने को लेकर गठित बोर्ड ने पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट दे दी है। बाकायदा, बोर्ड ने इसको लेकर अपनी प्रस्तुति भी दी है।
किरतपुर-मनाली फोरलेन को जल्द शुरू किया जाना है। इसमें 14 में से 10 टनलों का कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य प्रगति पर है। इसमें एनएचआई शिमला को फोरलेन पर साइन बोर्ड, क्रैश बैरियर, वाहनों की स्पीड, पैदल चलने के लिए मार्ग आदि किए जाने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधिकारियों का छह सदस्यीय बोर्ड गठित किया है। इसमें डीआईजी मधुसूदन, एनएचआई शिमला के आरओ अब्दुल बासित, एसपी मंडी सौम्या, एसपी बिलासपुर कार्तिकेयन, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा और एआईजी टीटीआर संदीप धवल शामिल हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आदेशों के बाद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने अधिकारियों का बोर्ड गठित किया है।
यह बोर्ड रोड सेफ्टी और ट्रैफिक सिस्टम के अलावा व्हीकल मॉनीटरिंग सिस्टम, (वीएमएस) लगाए जाने की विस्तृत रिपोर्ट दी गई है। उल्लेखनीय है कि किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। अगले महीने तक इसके पूरा होने की संभावनाएं हैं। ऐसे में पुलिस और एनएचएआई की ओर से फोरलेन पर रोड सेफ्टी और ट्रैफिक सिस्टम को सुदृढ़ किया जाना है।