बिलासपुर, 09 मई - उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने निर्माणाधीन किरतपुर नेरचौक फोर लेन पर कार्य को जल्द पूरा करने के लिए एवं निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हुए कैंची मोड़ से मंडी भराड़ी पुल तक सभी प्रकार की यातायात को आगामी 20 मई 2023 तक आवाजाही के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि फोरलेन के कार्य को गति प्रदान करने के लिए और निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि कैंची मोड़ सुरंग व थापना सुरंगों में बिजली,पेंटिंग व सफ़ाई का कार्य तथा मेहला व जगातखाना में पुलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
वाहन चालक पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 205 का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।