शिमला, 28 मई : राजधानी शिमला (Shimla) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस वक्त बाहरी हंगामा हुआ, जब मृतक के परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करने के लिए ऑफिस के बाहर पहुंच गए। शनिवार दोपहर शहर के साथ लगते कसुम्पटी इलाके में बीते 28 दिनों से लापता युवक का शव मिला है। हैरानी की बात है कि पुलिस चौकी से सिर्फ चंद मीटर की दूरी पर ही था। बावजूद इसके पुलिस की इस नजर नहीं पड़ी। मृतक के परिजन मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं।
उधर, पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि मामले को लेकर एक टीम गठित की गई है। साथ ही घटना को लेकर निष्पक्ष जांच की जाएगी। एसपी ने ये भी कहा की घटना में शामिल हुए आरोपियों के साथ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि शिमला शहर से पिछले 29 अप्रैल से लापता नाबालिग अभिषेक का शव कसुम्पटी पुलिस स्टेशन के साथ लगते जंगल में पेड़ से लटका मिला था। संदिग्ध हालात में नाबालिग का शव मिलने से परिजनों ने इसे मर्डर करार दिया है।
बता दें कि मृतक मूल रूप से सिरमौर (Sirmour) का रहने वाला था और यहां अपना इलाज कराने के लिए जीजा के घर आया हुआ था। मृतक न तो शिमला में किसी व्यक्ति को जानता था और न ही उसे इस इलाके के बारे में पता था।