बिलासपुर, 28 मई - हिमाचल के बिलासपुर जिला (Bilaspur City) में एक 28 साल के व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। यह घटना बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आते धारटटोह गांव की है। व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन व्यक्ति के इस कदम से उसके परिवार को मुश्किलों में डाल दिया है। परिवार पर दुखों के साथ अब आर्थिक संकट (Financial Crisis) भी मंडराने लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय विशाल निवासी धारटटोह के रूप में हुई है। विशाल ट्रक चलाकर (Truck Driver) अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बताया जा रहा है कि बीती शाम को वह अपने घर में कमरे में था। इस दौरान उसने कमरे की कुंडी से फंदा लगा लिया। जब विशाल काफी समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजन उसे देखने कमरे में गए।
परिजनों ने कमरे में विशाल को फंदे से झूलते देखा।आनन फानन में परिजनों ने विशाल को फंदे से उतार कर क्षेत्रीय अस्पताल (City Hospital) पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजकुमार(DSP Raj Kumar) ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। व्यक्ति ने ऐसा क्यों किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।