सुंदरनगर, 23 मई- हिमाचल में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। इन हादसों का एक कारण चालकों की लापरवाही भी है। जो खुद अपनी जान ही नहीं बल्कि सड़क किनारे चल रहे लोगों को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा हादसा हिमाचल के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक लापरवाह कार चालक ने तीन मासूम बच्चों को बुरी तरह से रौंद दिया है।
मंडी जिला के सुंदरनगर में हुआ हादसा
मामला मंडी जिला के सुंदरनगर से सामने आया है। यहां एक आल्टो कार चालक ने तीन बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों बच्चे बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिन्हें हादसे के बाद से अब तक दो अस्पतालों में भेजा जा चुका है। बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह तीनों मासूम बच्चे प्रवासी मजदूरों के बताए जा रहे हैं।
प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चों को कार चालक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के पास ही एक बेकाबू कार ने प्रवासी मजूदरों के तीन बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान 8 वर्षीय सत्यमए 10 वर्षीय अनुपमा और 12 वर्षीय दुर्गा के रूप में हुई है। जबकि हादसे के समय कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था।
घायलों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में चल रहा इलाज
इस हादसे के बाद तीनों घायल बच्चों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है। जहां तीनों बच्चों का उपचार चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।