शिमला, 17 मई - हिमाचल में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में अब एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। इस व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या की गई है। मामला हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटखाई से सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
कोटखाई में मजदूर की पीट पीट कर हत्या
मिली जानकारी के अनुसार कोटखाई के बागी बाजार में एक नेपाली मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक व्यक्ति के भाई ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
पुलिस को सौंपी शिकायत में मृतक दीपक के भाई केहव साही ने पुलिस को बताया कि 14 मई की रात को करीब साढ़े 9 बजे वह अपने भाई दीपक को घर छोड़ने बागी जा रहा था। इसी दौरान बागी कोटखाई गांव के सौरव नेगी ने मेरे भाई दीपक का रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में मेरा भाई इतना घायल हो गया कि उसके मुंह से खून निकलने लगा।
आईजीएमसी में उपचार के दौरान हुई मौत
आरोपी ने उसके बाद मेरे घायल भाई को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाया और वहां से ले गया। जिसके बाद पुलिस के पास शिकायत दी गई। पुलिस ने जब दीपक की खोजबीन शुरू की तो वह सौरव के साथ उसकी गाड़ी में ढुंगाथाच में मिला। घायल को उसके बाद आईजीएमसी में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का भी दौरा किया और जरूरी साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही पुलिस ने एसएफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।