नेशनल हाईवे चंडीगढ़ मनाली पर कार से 2 किलो 160 ग्राम चरस बरामद, मामला दर्ज

News Updates Network
0
बिलासपुर, 02 मई : चंडीगढ़-मनाली एनएच पर स्थित नौणी चौक के पास दो व्यक्तियों से 2.160 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं।

डीएसपी राज कुमार स्वयं गंभीरता से मामले की जांच कर रहे हैं l  उन्होंने बताया कि बिलासपुर सदर पुलिस टीम सहायक उपनिरीक्षक संजीव कुमार की अगुवाई में चंडीगढ़ मनाली एनएच पर स्थित नौणी चौक के पास नाकाबंदी कर रही थी। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार (HR 11L 0234) को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान युवकों से 2.160 ग्राम चरस बरामद की।

आरोपियों की पहचान जितेंद्र कुमार निवासी सोनीपत हरियाणा व विकास निवासी कनसला जिला रोहतक के रूप में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाए, और कहां लेकर जा रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top