इस बात का पता उस समय चला जब वाहिद की मां सुबह का नाश्ता लेकर उसके कमरे में जाने लगी लेकिन दरवाजा बंद होने के कारण उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन युवक ने जब दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर का मंजर कुछ और ही था। वाहिद अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने उसे तुरंत फंदे से उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बहरहाल युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस संदर्भ में धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।