हिमाचल के चंबा जिला में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी के कार्यकाल से ही उनके विधानसभा में चल रहे बड़े भ्रष्टाचार के मामले का पर्दाफाश हुआ है। पूर्व विधायक आशा कुमारी के विधानसभा क्षेत्र डलहौजी में मनरेगा में एक 6 साल पहले मर चुकी महिला की हाजिरी लगती रही। मामला चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के तहत आती भड़ेला पंचायत से रिपोर्ट किया गया है।
महिला की 2015 में हुई थी मौत
भड़ेला पंचायत की प्रधान पर ग्रामीणों ने 2015 में मर चुकी महिला की फर्जी हाजिरी लगाने की शिकायत एडीसी चंबा अमित मैहरा से की है। लोगों ने पंचायत प्रधान पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए जांच की मांग की हैं।
6 साल पहले मर चुकी महिला की लगाई मनरेगा में दिहाड़ी
बताया जा रहा है कि महिला की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी है। जब इस बारे मामले की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
लोगों ने एडीसी चंबा अमित मैहरा से की शिकायत
लोगों ने इसकी शिकायत एडीएम चंबा अमित मैहरा से की। इस दौरान पूर्व पंचायत किशोरी लाल, पूर्व उपप्रधान राजू वर्मा सहित कई अन्य लोग एडीएम अमित मैहरा से मिलने पहुंचे और लिखित में पंचायत प्रधान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान उन्होंने बताया कि मृतक महिला भगदेई की मौत 2015 में हुई थी। उसका पति बलदेव भी मनरेगा में दिहाड़ी लगाता है।
लोग पहले भी कर चुके हैं मामले की जांच की मांग
लोगों ने बताया कि पंचायत प्रधान ने मृतक महिला भगदेई की हाजिरी जॉब कार्ड में 17 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 तक लगा दी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पहले भी कई बार जांच की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं इन लोगों ने मौजूदा पंचायत प्रधान पर कई जगह अवैध कब्जे करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधान अपनी कुर्सी का गलत फायदा उठा रही है। ग्रामीणों ने एडीसी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।