Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

कई घंटों बर्फ के बीच लापता रही बलजीत कौर, मौत को दी मात, सुरक्षित किया रेस्क्यू

News Updates Network
By -
0
Baljeet Kaur went missing in the snow for several hours, beat death, rescued her
बलजीत कौर 

हिमाचल की बहादुर बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर ने कई घंटे बर्फ के बीच लापता रहने के बाद मौत को मात दे दी है। लापता बलजीत कौर का सुरक्षित रेस्क्यू कर उन्हें बेस कैंप पहुंचा दिया गया है और काठमांडू अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि नेपाल में अन्नपूर्णा चोटी से लौटते समय पहले बलजीत के लापता होने और फिर उनकी मौत की अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फेली । इसके बाद सुखद खबर आई कि बलजीत कौर का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी सोलन के ममलीग की बलजीत

कौर का मिशन इस बार 8000 मीटर की अन्नपूर्णा चोटी पर बिना कर लिया गया। ऑक्सीजन के चढ़ाई करने का था जिससे में वह कामयाब भी हो गई थी। बलजीत सोमवार शाम करीब 5.15 बजे दो शेरपा के साथ माउंट अन्नपूर्णा पर चढ़ चुकी थी और जब वह वापिस कैंप लौट रही थी तो लापता हो गई। बलजीत कौर मंगलवार सुबह रेडियो सिग्नल भेजने में कामयाब रही और उन्होंने मदद की गुहार लगाई। 

शेरपा के अनुसार बलजीत की जीपीएस लोकेशन ने 24193 फीट की ऊंचाई का संकेत दिया था। इसके बाद हवाई खोज अभियान शुरू किया गया और बलजीत की खोजबीन के लिए तीन हेलिकॉप्टर लगाए गए। अंततः पिछले कल दोपहर तक बलजीत कौर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया ।

5 दिन में चढ़ी थी एवरेस्ट

बचपन से पहाड़ों पर चढ़ने की शौकीन बलजीत ने 2022 में पांच दिन में माउंट एवरेस्ट को फतह कर लिया था। उन्होंने 7161 मीटर ऊंचे माउंट पुमोरी की चढ़ाई की। बलजीत 8167 मीटर ऊंची माउंट धौलागिरी पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!