शिमला, 29 अप्रैल - शिमला में ऑकलैंड के समीप ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने एचआरटीसी चालक से हाथापाई कर दी। आपको बता दें पिछले कल एचआरटीसी बस संख्या (HP63A - 8812) स्कूल ड्यूटी ऑकलैंड के पास पहुंची उस दौरान वहां तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बस को रुकवाया और एचआरटीसी चालक मनोज कुमार को दरवाजा खोलने के लिए कहा। जैसे ही चालक ने दरवाजा खोला ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बस के अंदर आकर एचआरटीसी परिचालक के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।
एचआरटीसी चालक मनोज कुमार ने बस रोक कर पुलिस कर्मी को कहा कि जनाब क्या बात हो गई आप परिचालक के साथ दुर्व्यवहार क्यों कर रहे हैं तभी ट्रैफिक पुलिस वाले ने चालक मनोज कुमार के साथ हाथापाई करना शुरू कर दिया। जिससे चालक व परिचालक में भारी रोष पनप रहा है।
कहीं न कहीं सुरक्षा पर यह बहुत बड़ा सवाल है ? जब पुलिस कर्मी ही ऐसा करने लग जाएंगे तो और क्या उम्मीद रखी जा सकती है। चालक परिचालक ऑपरेशनल स्टाफ संगठन एस पी महोदय शिमला से मांग करता है कि उस ट्रैफिक पुलिस कर्मी खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा चालक परिचालक धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस का यह दुर्व्यवहार आए दिन देखने को मिल रहा है। उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की जाती है। इस संदर्भ को लेकर चालक परिचालक ऑपरेशन स्टाफ संगठन के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक शिमला से मिले और पुलिस अधीक्षक ने इस पर तुंरत सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके लिए संगठन ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया।