मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की माता के साथ नादौन अस्पताल में ठीक बर्ताव न करने के मामले में विभाग ने जांच बिठा दी है। नादौन अस्पताल में मुख्यमंत्री की माता से ड्यूटी पर तैनात डाक्टर का व्यवहार सही न होने के मामले को लेकर डाॅक्टर ने शो कॉज नोटिस का जवाब दे दिया है। जवाब आने के बाद सीएमओ हमीरपुर आरके अग्निहोत्री ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जोकि जांच के बाद अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को देगी।
नाइट ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर को पता नहीं था कि वृद्ध महिला मुख्यमंत्री की माता हैं। मुख्यमंत्री की माता के साथ ठीक व्यवहार न किए जाने व दवाई अस्पताल से न दिए जाने का आरोप लगाया था।
यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मामला कुछ दिन पहले का है। मुख्यमंत्री की माता संसारो देवी स्वास्थ्य जांच के लिए नादौन अस्पताल आईं थीं।
बता दें कि पिछले दिनों भी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने डाॅक्टर द्वारा समय पर जांच न करने का आरोप लगाया था। वहीं पिछले दिनों नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रीना देवी द्वारा मुख्यमंत्री से बात करने के बाद एक जरूरी दवाई उपलब्ध करवाने का मामला भी सामने आया था। वहीं सीएमओ आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जांच में क्या सामने आएगा इसका खुलासा तो कुछ दिनों बाद ही हो पाएगा।