शिमला, 24 अप्रैल - आज के दौर में विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में हर देश इतना आगे बढ़ चुका है कि इसके बिना अब किसी भी देश का विकास संभव ही नहीं हैं। लेकिन कई लोग इन तकनीकों का गलत इस्तेमाल कर उससे फायदा उठाने का काम भी करने से परहेज नहीं करते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला जिला से सामने आया है।
यहां आज के इंटरनेट के दौर का एक युवक ने शिमला की युवती के सोशल अकाउंट को हैक कर उसका गलत फायदा उठाया। चंडीगढ़ के रहने वाले इस युवक ने शिमला की लड़की के कांटेक्ट्स को हैक कर युवती को ब्लैकमेल किया और उसके सभी रिश्तेदारों को अश्लील तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया।
ढली पुलिस थाना में दर्ज करवाई शिकायत
यही नहीं इस युवक ने युवती के रिश्तेदारों को जान से मारने की धममियां भी दीं। मामले से परेशान होकर युवती ने ढली पुलिस थाना में मामला दर्ज कर मामले की जांच की गुहार लगाई है। युवती मल्याणा क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। वहीं युवक का नाम गगन कुमार निवासी चंडीगढ़ बताया गया है।
अश्लील तस्वीरें भेज कर रहा ब्लैकमेल
पुलिस को सौंपी शिकायत में मल्याणा की युवती ने बताया कि गगन कुमार ने उसका फेसबुक, गुगुल आईडी, व्हट्सएप व कांटैक्ट्स डाटा हैक कर लिया है। उसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने के साथ उसके डाटा का दुरुपयोग करने लगा। युवती ने बताया कि युवक ने उसके सभी रिश्तेदारों परिवारवालों व अन्य जान पहचान के लोगों को उसकी अश्लील तस्वीरें भेजकर गुमराह करने का प्रयास किया।
जान से मारने की दे रहा धमकी
युवती ने बताया कि युवक लगातार उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में साइबर थाना की टीम की भी मदद ले रहा है। एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने भादंसं 354डी, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।